कौशाम्बी: विश्वनाथ प्रसाद महाविद्यालय में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता सकुशल सम्पन्न,विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और शील्ड,मेडल देकर किया गया सम्मानित,
यूपी के कौशाम्बी जिले के विश्वनाथ प्रसाद महाविद्यालय मूरतगंज में चल रहे तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आज समापन हो गया।विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन जिसमें क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें st francis school अरई बेरुआ की टीम ने DDR इंटर कॉलेज भरवारी की टीम से 12 Run से जीत हासिलकर विजेता रही, वही DDR भरवारी उपविजेता रही।
इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश जयसवाल,प्रबंधक रामबाबू केसरवानी, अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद केसरवानी, संचालक हरिओम केशरवानी, अरुण केशरवानी, हर्षित केशरवानी,जयंती सिंह, राम चंद्र, मैकू लाल,जयप्रकाश सिंह,महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज के अध्यापक शशीकांत यादव एवं प्रशांत राय एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षको ने दोनों टीमों को मेडल एवं शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया।








