कौशाम्बी: पुलिस लाइन में ब्लैक आउट अभ्यास एवं मॉकड्रिल का आयोजन,सीटी और सायरन बजते ही अलर्ट हुई पुलिस,आग से बचाव के लिए पहुँची फायर ब्रिगेड, घायलों को अस्पताल पहुंचाने का हुआ प्लेरोल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शासन के निर्देश के क्रम में शुक्रवार की शाम 6:00 बजे कौशाम्बी जिले के टेंवा स्थित पुलिस लाइन में युद्ध स्थिति में हवाई हमले के दौरान बचाव के लिए ड्रिल मॉडल का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन में ब्लैक आउट का अभ्यास एवं मॉकड्रिल के दौरान पुलिस लाइन के एक कमरे में हवाई हमले का सीन क्रिएट किया गया।
जिसमें शाम होते ही हवाई हमले की आशंका पर पहले तो पूरे पुलिस लाइन की लाइट बंद कर दी गयी फिर सीटी और सायरन बजते ही पुलिस अलर्ट हुई और एक घर में आग लगने की सूचना पर तत्काल मौके पर आग से बचाव के लिए फायर ब्रिगेड की टीम व आग के अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर सबसे पहले हवाई हमले में लगी आग को बुझाने के लिए पानी के बौछारों का सहारा लिया और कमरे में फंसे लोगों को एम्बुलेंस में मौजूद चिकित्सा कर्मियों ने स्ट्रेचर के माध्यम से एम्बुलेंस में पहुंचाया और एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल ले जाने के अभ्यास का प्ले किया गया। इस पूरे ब्लैक आउट अभ्यास एवं मॉकड्रिल के आयोजन में जिले की पुलिस टीम,फायर सर्विस, नागरिक सुरक्षा सीमित के लोग, स्काउट गाइट के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के बाद मीडिया को सम्बोधित करते हुए सीओ कौशाम्बी जे.पी. पांडेय ने बताया कि युद्ध की स्थिति में हवाई हमले के दौरान घरों, प्रतिष्ठानों और लोगों की सुरक्षा के लिए होने वाले ब्लैक आउट का अभ्यास एवं मॉकड्रिल किया गया है। जिसके लिए आसपास के क्षेत्र में शाम छह बजे से 10 मिनट के लिए लाइटें बंद कर दी गई थी। हवाई हमले के दौरान ब्लैक आउट से नुकसान को कम किया जा सकता है, इसके लिए प्रकाश के स्रोत बंद रखे गये थे। यदि कभी ऐसी स्थिति हो तो लोग परेशान न हों इसलिए शासन के निर्दश पर ब्लैक आउट अभ्यास किया गया।
ब्लैक आउट अभ्यास एवं मॉकड्रिल के आयोजन में एएसपी राजेश कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आकाश सिंह, सीओ चायल, सीओ कौशाम्बी, सीएमओ सहित तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे।








