भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में विषय आधारित रंगोली प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

कौशाम्बी: भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में विषय आधारित रंगोली प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में विषय आधारित रंगोली प्रतियोगिता का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता, कल्पनाशक्ति और कलात्मक प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। पूरा विद्यालय परिसर रंगों, आकृतियों और संदेशों से सजी सुंदर रंगोलियों से जीवंत हो उठा।

प्रतियोगिता को तीन समूहों में अलग–अलग थीम पर आयोजित किया गया। पहले समूह में एलकेजी से कक्षा दो तक के नन्हे बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें मासूम बच्चों ने रंगों के माध्यम से अपनी कल्पनाओं को कागज़ पर उकेरा। दूसरे समूह में कक्षा तीन से कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों के बीच आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता हुई, जिसका विषय गणतंत्र दिवस से जुड़ा हुआ था। बच्चों ने तिरंगा, अशोक चक्र, वीर सैनिकों और भारत की सांस्कृतिक विविधता पर आधारित सुंदर कलाकृतियां बनाईं। तीसरे समूह में कक्षा तीन से कक्षा ग्यारह तक के छात्रों के लिए उनके अध्ययनरत सभी विषयों पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेज़ी सहित विभिन्न विषयों को रंगों के माध्यम से बेहद रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया। सभी विद्यार्थियों की रंगोलियां अत्यंत ही सुंदर, आकर्षक और ज्ञानवर्धक रहीं।

प्रतियोगिता के अंत में शिक्षकों की अलग–अलग टीम द्वारा सभी समूहों से सर्वश्रेष्ठ तीन–तीन प्रतिभागियों का चयन किया गया। इन विजेता विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के निदेशक संदीप सक्सेना एवं प्रधानाचार्य बलैया गंगाराबोइना द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे, जिससे बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास और भी बढ़ेगा।

इस अवसर पर निदेशक संदीप सक्सेना, कोषाधिकारी डॉ. प्रशांत अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की विषय आधारित प्रतियोगिताएं बच्चों की रचनात्मक क्षमता को निखारने के साथ-साथ उनके शैक्षणिक ज्ञान को भी मजबूत करती हैं और आगामी परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागी बच्चों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में उप-प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह, सीनियर शिक्षक अवधेश मिश्रा, स्कूल कॉर्डिनेटर नसीम अंसारी, रश्मि पाठक सहित समस्त शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की मेहनत, लगन और प्रतिभा की प्रशंसा की।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor