मेडिकल कॉलेज में विकसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत एवं उत्तर प्रदेश दिवस 2026 केे उपलक्ष्य में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

कौशाम्बी: मेडिकल कॉलेज में विकसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत एवं उत्तर प्रदेश दिवस 2026 केे उपलक्ष्य में हुआ कार्यक्रम का आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के तत्वावधान में “विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश” 2026 विषय पर एक जागरूकता एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक योजनाओं की जानकारी तथा इन्हें इन योजनाओं से जोड़ना रहा।

कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधानाचार्य डा0 हरिओम कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि विकसित भारत की परिकल्पना तभी साकार हो सकती है जब उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर मजबूती से आगे बढ़े। वर्तमान में पूरे भारत में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में 83 चिकित्सा महाविद्यालय है, जिसमें 45 राज्य सरकार एवं 02 ई0एस0आई0 द्वारा तथा 36 निजी चिकित्सा महाविद्यालय संचालित है एवं उत्तर प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालय में एम0बी0बी0ए0 की कुल 12800 सीटे हो गयी है, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि, महिला सशक्तिकरण और डिजिटल इंडिया जैसे क्षेत्रों में हो रहे कार्य उत्तर प्रदेश को एक सशक्त और आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं एवं युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया और कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश ही विकसित भारत की नींव है। भारत में ए0आई0 के क्षेत्र उत्तर प्रदेेश सबसे बडे़ हब के रूप में विकसित हो रहा है। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों की भागीदारी की सराहना की।

इसके पश्चात डा0 राकेश कुमार शुक्ला और डॉ. संदीप कुमार ने भी अपने विचार साझा किए। डॉ. शुक्ला ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव है और इसमें चिकित्सको की महत्वपूर्ण भूमिका होगी एवं डॉ. संदीप कुमार ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि नवाचार और तकनीकी विकास से ही हम “विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश” के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद एम0बी0बी0एस0 के छात्रों के द्वारा “विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश” के बारे में कवितायें पस्तुत की गयी। कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने मिलकर इस आयोजन को सफल और प्रेरणादायक बनाया।

इस कार्यक्रम में डा0 सरास्वती जयसवाल यादव, डा0 अरिन्दम चक्रवर्ती, डा0 रविरंजन सिंह डा0 सौरभ कृष्ण मिश्र, डा0 अंकित कुमार तिवारी, डा0 आत्मिक सिंह, डा0 नन्दनी राधव, डा0 विकेश दुवे, डा0 प्रांजल मिश्रा महाविद्यालय में कार्यरत सीनियर रेजीडेण्ट, जूनियर रेजीडेण्ट एवं कर्मचारी व एम0बी0बी0एस0 प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor