रुपयों के लेनदेन व मुखबिरी की बात को लेकर युवक कर फायरिंग व बम फेकने वाले आरोपी पर एसपी ने 15 हजार का इनाम किया घोषित

कौशाम्बी: रुपयों के लेनदेन व मुखबिरी की बात को लेकर युवक कर फायरिंग व बम फेकने वाले आरोपी पर एसपी ने 15 हजार का इनाम किया घोषित,

यूपी के कौशाम्बी जिले में रुपयों के लेनदेन व मुखबिरी की बात को लेकर युवक कर फायरिंग करने वाले और बम फेकने वाले आरोपी पर एसपी ने 15 हजार का इनाम घोषित किया है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के खलीलाबाद मोहल्ले में दो दिन पहले रुपयों के लेनदेन व मुखबिरी की बात को लेकर फायरिंग करने और बम फेकने की घटना हुयी थी, जिसमें पीड़ित युवक अरशद बाल-बाल बच गये थे।

घटना के सम्बन्ध में थाना कोखराज पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। जिसके वांछित आरोपी मो० आलीशान पुत्र कल्लू निवासी गनसरी थाना संदीपनघाट जनपद कौशाम्बी की गिरफ्तारी हेतु एसपी राजेश कुमार ने 15,000/- रुपए के ईनाम की घोषणा की है।

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी आलीशान घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा हैं,जिसकी गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा लगातार दबिश दे रही है। आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद के थाना कोखराज व संदीपनघाट में हत्या का प्रयास, लूट, एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के 04 अभियोग दर्ज हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor