प्रयागराज: अध्यापक के घर पर चोरी से हड़कंप,नगदी गहने समेत लाखों का चोरी,शिकायत के बावजूद पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप,
यूपी में प्रयागराज में करैला बाग निवासी शैलराज सिंह पुत्र हंसराज सिंह अध्यापक है,उनका उनके गांव काजू थाना चरवा में विद्यालय है,शनिवार को वह प्रतिदिन की भांति गांव चले आए ,घर पर कोई नहीं था,चोरों ने खाली घर देख दरवाजे का ताला तोड़कर जानकार चोरी की,चोर जमके घर के अंदर रखी हुई आलमारी,बक्से आदि को तोड़कर नगदी गहने समेत कई लाख की चोरी कर ली,अध्यापक वापस पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी,आरोप हुआ कि पुलिस में कोई सुनवाई नहीं की।
घटना करेली थाना क्षेत्र के करैला बाग कॉलोनी की है जहा शैलराज सिंह पुत्र हंसराज सिंह ने पुलिस को शिकायती ओट देते हुए बताया कि वह अपने गांव में स्थित विद्यालय में शिक्षण कार्य करते है,शनिवार की सुबह वह प्रतिदिन की भांति विद्यालय चलेंगे,घर पर कोई नहीं था,जब वह शाम को लौटे तो घर के गेट का ताला टूटा हुआ था,अंदर गए तो उनके होश उड़ गए,चोरों ने जमकर उत्पात मचाया था,आलमारी बक्से आदि का ताला तोड़कर चोर नगदी और सारे गहने उठा ले गए,इस दौरान चोरों ने लगभग दस लाख से अधिक की चोरी की है।
पीड़ित के आरोप ही की शिकायती पत्र देने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते चोरी की इस घटना का खुलासा नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि पुलिस यदि आसपास के CCTV कैमरे खंगाले तो चोरों का कोई न कोई सुराग जरूर मिलेगा और चोर पकड़े जा सकते है।








