डीएम ने की सी.एम. डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडिकेटर्स की प्रगति की समीक्षा,लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति लाकर श्रेणी “ए” प्राप्त करने के दिए निर्देश 

कौशाम्बी: डीएम ने की सी.एम. डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडिकेटर्स की प्रगति की समीक्षा,लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति लाकर श्रेणी “ए” प्राप्त करने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी  डॉ.अमित पाल ने मंगलवार को एन.आई.सी. सभागार में सी.एम. डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडिकेटर्स की प्रगति की समीक्षा की।

डीएम ने विभिन्न योजनाओं/इंडिकेटर्स की प्रगति की समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों से कहा कि विभागीय योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति लाते हुए श्रेणी “ए” प्राप्त किया जाय। लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान जिला विकास अधिकारी से कहा कि अधिशासी अभियंता,विद्युत एवं एलडीएम से समन्वय कर आ रही समस्याओं का निस्तारण कराते हुए अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने दशमोत्तर छात्रवृत्ति की समीक्षा के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को डाटा अग्रसारित करने का कार्य समयबद्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

डीएम ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अधिशासी अभियंता,जल निगम को कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने 15वां वित्त आयोग के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों में लक्ष्य सापेक्ष अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर जिला पंचायतराज अधिकारी को प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि शासनादेश के अनुसार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन शीघ्र किया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत प्राप्त न होने पाए।

डीएम ने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्माण कार्य-पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण कार्य, बौद्ध थीम पार्क का निर्माण कार्य, गेट कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य, अग्निशमन केंद्र के आवासीय व अनआवासीय भवनों का निर्माण कार्य, देवीगंज बाईपास व परसरा बस अड्डा का निर्माण कार्य आदि के लम्बित पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराकर हैंड ओवर करने के निर्देश दिए।

बैठक में अधिशासी अभियंता,ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मूरतगंज एवं कड़ा में कराए जा रहे कार्यों को फरवरी माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor