कौशाम्बी: डीएम ने एक्सपोजर विजिट बस (नालंदा विश्वविद्यालय बिहार) को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,
यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ. अमित पाल ने समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों की प्रदेश के बाहर 05 दिवसीय एक्सपोजर विजिट (नालंदा विश्वविद्यालय,बिहार) बस को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि एक्सपोजर विजिट का उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षिक ज्ञान के साथ ही दूसरे राज्यों की विभिन्नताओं-संस्कृति, इतिहास, भाषा, उपलब्धियां आदि से जुड़ी व्यावहारिक जानकारी देना है। राजकीय स्कूलों के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य परियोजना कार्यालय कौशाम्बी की ओर से विद्यार्थियों के लिए प्रदेश के बाहर एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया है।








