श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद प्रकरण में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई,एएसआई को मिला दो सप्ताह का अंतिम समय,20 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

उत्तर प्रदेश, श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद प्रकरण में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई,एएसआई को मिला दो सप्ताह का अंतिम समय,20 फरवरी को होगी अगली सुनवाई,

उत्तर प्रदेश के चर्चित श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद प्रकरण में इलाहाबाद हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। जस्टिस अविनाश सक्सेना की अदालत में हुई सुनवाई के दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा है। सभी पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 20 फरवरी तय कर दी है।

सुनवाई के दौरान श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस के हिंदू पक्षकार एवं अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने अदालत को अवगत कराया कि मुकदमा संख्या तीन में अब तक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की रिपोर्ट न्यायालय में दाखिल नहीं की गई है। इस पर एएसआई की ओर से अदालत को बताया गया कि रिपोर्ट और जवाब प्रस्तुत करने के लिए उन्हें दो सप्ताह का समय चाहिए।

वहीं मामले में लंबित प्रार्थना पत्रों को लेकर न्यायालय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में 16 फरवरी को होने वाली सुनवाई के बाद ही आगे की प्रक्रिया बढ़ाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि 16 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में प्रतिनिधि वाद से संबंधित सुनवाई प्रस्तावित है, जिसके निर्णय के बाद हाईकोर्ट में लंबित प्रकरणों पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
इस प्रकार श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मस्जिद मामले में अब अगली अहम सुनवाई 20 फरवरी को होगी, जिस पर सभी पक्षों की निगाहें टिकी हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor