कौशाम्बी: कांग्रेस ने शुरू की थी गरीबों के लिए मनरेगा योजना,गरीबों की ताकत है मनरेगा :मोहम्मद अकरम,
यूपी के कौशाम्बी जिले के चायल विधानसभा अन्तर्गत ग्राम पंचायत इमामगंज में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए गए मनरेगा बचाओ महासंग्राम अभियान के तहत जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय के निर्देशानुसार मनरेगा कार्यक्रम के को आर्डिनेटर मोहम्मद अकरम की उपस्थिति में चौपाल लगाकर उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना को गरीबों के लिए कांग्रेस पार्टी ने शुरू किया था,यह योजन गरीबों एवं मजलूमों की ताकत है लेकिन सरकार इस योजना का नाम बदलकर जनता को भ्रम में रखकर इस योजना को समाप्त करना चाहती है, लेकिन हमारा यह कर्तव्य है कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा चलाए गए गरीबों की हितकारी योजना को सुरक्षित रखें
इस दौरान कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष जमशेद अहमद ने कहा कि मनरेगा ही नहीं बल्कि हमारी सरकार ने गरीबों को सशक्त बनाने के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाया जिसका भाजपा सरकार ने या तो निजीकरण कर दिया या फिर नाम बदलकर धीरे से समाप्त कर दिया। बबलू पासी ने कहा कि सरकार के पास धर्म और जाति के अलावा कोई जनहित का मुद्दा नहीं है, लोगों को उलझाकर उनसे उनका अधिकार छीन लेती है लेकिन अब समय समीप है आगामी चुनावों में हम इन्हें अपने मत से जवाब देंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदीप विश्वकर्मा,मोहम्मद मोईन,सुमित कुमार,कमल विश्वकर्मा,मोहम्मद,शरिक,मोहम्मद सैफी,अनिल कुमार,मोहम्मद सैफी,असद अहमद,नरेश यादव,मोहम्मद मिज़ान,दिलीप पासी,राघव लाल,बिल्लू अहमद आदि उपस्थित रहे।








