“लैगिक‌ समानता एवं विषमताएं ” विषय पर आनलाइन व्याख्यानमाला का हुआ आयोजन

कौशाम्बी

“लैगिक‌ समानता एवं विषमताएं “विषय पर आनलाइन व्याख्यानमाला का हुआ आयोजन,

भवंस मेहता महाविद्यालय, भरवारी द्वारा मिशन-शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 21सितंबर को ऑनलाइन वेबिनार में “लैगिक समानता एवं विषमताएं” विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर रूबी चौधरी ने किया और इस कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी हार्दिक शुभकामना को व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि समस्त नारी शक्ति की प्रगतिशीलता इस मिशन का ध्येय है । अतिथि वक्ता डॉ मीत कमल एसोसिएट प्रोफेसर ,रसायन विज्ञान विभाग, क्राइस्ट चर्च कॉलेज, कानपुर ने अपने सारगर्भित व्याख्यान में समाज में गहराई से व्याप्त लैंगिक असमानता के कारकों पर चर्चा की। मिशन शक्ति कार्यक्रम की समन्वयक एवं भवन्स मेहता महाविद्यालय ,भरवारी ,कौशाम्बी की रसायन विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. नीति मिश्रा ने इस कार्यक्रम का संचालन किया और कार्यक्रम के अंत में वेबिनार में भाग लेने वाले वक्ताओं और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। तकनीकी प्रबंधन डॉ. लक्ष्मीकांत मिश्र ने किया ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor