कौशाम्बी
ढाई साल पहले हुए मासूम के अपहरण और हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,4 आरोपी अरेस्ट,
जिले में पुलिस और इंटेलिजेंस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में ढाई साल पहले हुई मासूम की हत्या का खुलासा किया है,पुलिस ने इस मामले में 4 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है।एसपी राधेश्याम विश्वकर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने प्लानिंग के तहत बच्चे का अपहरण करके उसकी हत्या की थी, आरोपियों ने मासूम बच्चे की हत्या करने के बाद शव को फेंक दिया था,जिसके बाद बालक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था, पुलिस और इंटेलिजेस विंग टीम काफी समय से इस केस की छानबीन में जुटी हुई थी।एसपी राधेश्याम विश्वकर्मा ने बताया कि ढाई साल बाद मासूम बच्चे की हत्या का खुलासा हो सका है। डीएनए टेस्ट रिपोर्ट आने में देरी होने के कारण इतना समय लगा है,प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी राधेश्याम विश्वकर्मा बताया की इस मामले में चार आरोपियों संजय पांडे, महेंद्र सिंह, मूलचंद और अंकित यादव को गिरफ्तार किया गया है,मामला कौशांबी जिले के सरायअकिल थाना क्षेत्र के अमिरसा गांव का है।अमिरसा गांव के निवासी मोहनलाल के 6 वर्षीय बच्चे शिवसागर का 26 अक्टूबर 2018 को अपहरण हो गया था, घटना की तहरीर बच्चे के पिता मोहनलाल ने सरायअकिल थाने में दी थी, पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही थ,घटना के बाद 29 अक्टूबर 2018 को पुरामुफ्ती पुलिस को एक मासूम का क्षत-विक्षत शव मिला था. शव की हालत खराब होने के बाद उसकी शिनाक्त नहीं हो पाई थी। जिसके बाद पुलिस ने मोहनलाल और बच्चे के शव का सैंपल डीएनए जांच के लिए भेजा था। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि संजय पांडे और मोहनलाल के बच्चों का आपस में झगड़ा हो गया था, बच्चों के झगड़े का मामला बड़ों तक पहुंच गया जिसके बाद गांव के ही 4 लोगों ने बालक शिवसागर की अपहरण करके हत्या कर दी थी।सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है।