कौशाम्बी,
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शहजादपुर में निर्माणाधीन गंगा ओवरब्रिज का किया निरीक्षण,

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने गृह जनपद कौशाम्बी पहुचे।डिप्टी सीएम ने शहजादपुर में गंगा नदी पर निर्माणाधीन गंगा ओवरब्रिज का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने सम्बन्धित को कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।इसके बाद डिप्टी सीएम अपने पैतृक निवास सिराथू पहुँचे और भैया दूज के अवसर पर अपनी बहन से टीका लगवाकर उन्हें उपहार दिया।घर ने निकलकर डिप्टी सीएम माँ शीतला अतिथि गृह सयारा पहुचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।उसके बाद डिप्टी सीएम ने पार्टी पदाधिकारियो के साथ बैठक की।डिप्टी सीएम ने बताया कि 2022 के चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई है।उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा कौशाम्बी की तीनों सीटो पर अधिक मतो से जीत हासिल कर प्रदेश में 300 से अधिक सीटे जीतेगी।









