कौशाम्बी,
शहजादपुर संकुल स्तर की क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न,हिसामपुर परसखी व सुखउ का पूरा विद्यालय के बच्चों का रहा दबदबा,
सिराथू तहसील क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों की संकुल स्तर की क्रीड़ा प्रतियोगिता में शहजादपुर की संकुल की क्रीड़ा प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय अंदावा में शुक्रवार को संपन्न ही गई । एबीएसए कड़ा अरविंद पांडेय के निर्देशन में शहजादपुर संकुल स्तर की क्रीड़ा प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय अंदावा में संपन्न हुई । खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ एबीएसए अरविंद पांडेय ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवम दीप प्रज्ज्वलन कर किया ।
प्राथमिक स्तर में हुई बालको की दौड़ प्रतियोगिता में 50 व 100 मीटर में अमरीश हिसामपुर परसखी, 200 व 400 मीटर में मोहित तरसौरा, बालिका दौड़ में 50 व 100 मीटर रुचि देवी हिसामपुर परसखी, 200 मीटर में शाहिबा शहजादपुर ने बाजी मारी जूनियर स्तर की दौड़ में बालक वर्ग में 100 मीटर में शिवम अंदावा, 200 मीटर में सलमान खान ननमई, 400 मीटर में अजय सुखउ का पूरा तथा बालिका वर्ग में 100 व 400 मीटर में रीता सुखउ का पूरा 200 मीटर में करिश्मा पटेल अंदावा ने बाजी मारी । प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग कबड्डी में सुखउ का पूरा तथा जूनियर में अंदावा व बालिका वर्ग के प्राथमिक में हिसामपुर परसखी व जूनियर में सुखउ का पूरा , खों-खों प्राथमिक स्तर हिसामपुर परसखी व जूनियर में सुखउ का पूरा की टीम विजेता रही । लंबी कूद बालक वर्ग में शुभम हिसामपुर परसखी व जूनियर में अजय कुमार सुखउ का पूरा तथा बालिका वर्ग में नंदिनी हिसामपुर परसखी व जूनियर में सविता अंदावा ने बाजी मारी ।उसके बाद सभी विजेता व उपविजेता बच्चों व टीम को मेडल व पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया । यहां से विजेता हुए बच्चे व टीम 16 नवंबर को ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज द्विवेदी, अखिलेश शुक्ला, गुलाबसिंह, ब्रजश्याम, कमलेश कुमारी, माया सिंह, संगीता सिंह, अरुण मिश्रा, धीरू, प्रतीक शुक्ला, संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे ।