आइजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायत लम्बित होने पर कार्यवाई के लिए सीडीओ ने अधिकारियों को दी चेतावनी

कौशाम्बी,

आइजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायत लम्बित होने पर कार्यवाई के लिए सीडीओ ने अधिकारियों को दी चेतावनी,

मुख्य विकास अधिकारी शशिंकात त्रिपाठी ने सम्राट उदयन सभागार में आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियो के साथ बैठक की।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को दिनांक 27 नवम्बर 2021 तक सभी शिकायतो को निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत डिफाल्टर न होने पाये। उन्होंने कहा कि निस्तारण आख्या को टाइप करके ही अपलोड किया जाय तथा शिकायतकर्ता से दूरभाष पर वार्ता भी किया जाय। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये।
ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कीर्त कुमार ने अधिकारियों को आई0जी0आर0एस0 के निस्तारण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor