कौशाम्बी,
खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर वापस जा रहे प्रतियोगी छात्र सड़क हादसे में घायल,
खेल प्रतियोगिता में शामिल हो कर ई-रिक्शा से घर वापस लौट रहे परिषदीय विद्यालय के छात्रों का पिकप गाड़ी से टक्कर हो गई जिसमे कई छात्र घायल हो गए। मौके पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहाँ उनका इलाज़ चल रहा है।परिषदीय विद्यालयों का खेल प्रतियोगिता टेवा स्थित स्पोर्ट स्टेडियम में चल रहा था। इसी खेल प्रतियोगिता में शामिल होने ब्लाक से प्रतियोगी छात्र आये थे। खेल समाप्त होने के बाद सभी प्रतियोगी ब्लाक के शिक्षकों के साथ घर के लिये निकले थे। कौशांबी थाना क्षेत्र के मेडुआ गाँव के बच्चे भैरव चौराहा के पास उतर गए और ईं-रिक्शा से घर जा रहे थे। तभी सरायअकिल की तरफ से आ रही तेज़ रफ़्तार पिकप से टक्कर हो गयी। जिसमे कई छात्र घायल हो गए। जिनका इलाज़ जिला अस्पताल में चल रहा है।