कौशाम्बी,
कपड़े की दुकान में अचानक लगी आग,आग से लाखों का सामान हुआ खाक,
सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू चौराहा के पास राजकुमार केसरवानी के कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप ले लिया।आग से दुकान के अंदर रखे हुए लाखो के कपड़े जल कर राख हों गये ।कस्बे के लोगो की आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुची सिराथू चौकी पुलिस एवम फायर बिग्रेड टीम ने आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया।आग किस कारण से लगी इसका पता नही चल सका है।आग की खबर से लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई।फायर बिग्रेड की दो गाड़िया और कस्बे के लोग आग बुझाने में जुटे हुए है।








