73वें गणतन्त्र दिवस पर डीएम ने ध्वजारोहण कर अधिकारियों/कर्मचारियों को संविधान प्रस्तावना की दिलायी शपथ

कौशाम्बी,

73वें गणतन्त्र दिवस पर डीएम ने ध्वजारोहण कर अधिकारियों/कर्मचारियों को संविधान प्रस्तावना की दिलायी शपथ,

73वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर डीएम सुजीत कुमार ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण कर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान प्रस्तावना की शपथ दिलायी। डीएम ने सम्राट उदयन सभागार में आयोजित समारोह में महात्मा गॉधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

कार्यक्रम में हयातुल्ला चतुर्वेदी एवं वरिष्ठ पत्रकार रमेश चन्द्र अकेला ने अपने गीत व कविताओं के माध्यम से लोगों में देशभक्ति का जोश भर दिया।इस दौरान डीएम सुजीत कुमार  ने कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया।


डीएम ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभी लोगों को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनायें व बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज के ही दिन 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था तथा विश्व के कई देशों के संविधान का अध्ययन कर अच्छी बातों को समावेश करते हुए हमारे संविधान को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश ने आजादी के बाद अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा कि हम सब को सौंपे गये दायित्यां का निर्वहन कुशलतापूर्वक करना चाहिए तथा कार्यालय में आने वाले आम-जन की शिकायतों का निस्तारण कर उन्हें संतुष्ट करने का पूरा प्रयास करना चाहिए। उन्होंने सभी से कहा कि हम सब को संविधान में निहित दर्शन एवं आदर्शों का अनुपालन कर अपने कर्तव्यां का भली-भॉति निर्वहन करना चाहिए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor