डीएम ने ली परेड की सलामी,उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मियों को पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

कौशाम्बी,

डीएम ने ली परेड की सलामी,उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मियों को पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित,

गणतन्त्र दिवस के 73वें वर्षगांठ के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएम सुजीत कुमार ने प्रतिभाग किया। डीएम सुजीत कुमार ने परेड की सलामी ली तथा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मियों को पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम ने सभी को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनायें व बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज के ही दिन 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से हमारे देश ने कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा कि संविधान की मूल भावना आगामी चुनाव के दृष्टिगत और भी अहम हो जाती है। उन्होंने कहा कि आप सब लोग आगामी विधानसभा चुनाव में स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने के प्रति प्रेरित करें, ताकि गणतन्त्र की मूल भावना को हम लोग परिकल्पित कर सकें। उन्होंने सुव्यवस्थित एवं भव्य परेड का आयोजन कराने के लिए पुलिस आधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सभी को संविधान की मूल भावना को लेकर आगे बढ़ना चाहिए तथा संविधान में उल्लिखित आदर्शों का अनुपालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियां को आपसी समन्वय बनाकर काम करना चाहिए, जिससे आम-जन की समस्यायें व उनकी शिकायतें सुगमतापूर्वक निस्तारित हो सकें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor