लखनऊ,
BJP ने यूपी विधानसभा की सूची की जारी,मंझनपुर से फिर लाल बहादुर,प्रयागराज से नंदी को दिया टिकट,
भारतीय जनता पार्टी ने यूपी विधानसभा के लिए 91 प्रत्याशियों की सूची जारी की है।कौशाम्बी जिले के मंझनपुर से लाल बहादुर,प्रयागराज से नंदी और मेजा से नीलम करवरिया को फिर पार्टी ने टिकट दिया है।वही कौशाम्बी के सिराथू से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पहले ही पार्टी ने प्रत्याशी बनाया था,वही कौशाम्बी के चायल से मौजूदा विधायक संजय गुप्ता को पार्टी ने टिकट की लिस्ट से बाहर कर दिया है और चायल सीट अपना दल गठबंधन के पास चली जाने से कौशाम्बी जिले से चायल विधायक का राजनीतिक कैरियर भी दांव में लग गया है।














