कौशाम्बी,
चायल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सहित 08 प्रत्याशियों ने किया नामांकन,
यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के चुनाव के लिए कौशाम्बी जनपद के चायल विधानसभा से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी सहित 08 प्रत्याशियों ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया है।कांग्रेस पार्टी से तलत अजीम,आजाद समाज पार्टी से राजेन्द्र सिंह पटेल,एआइएमआइएम से मोहिबुल हक,समाजवादी पार्टी से पूजा पाल(दूसरा सेट),अपना दल एस से नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल(दूसरा सेट),जनसत्ता दल से अनिल केसरवानी(दूसरा सेट),निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अमित सिंह एवम अमरावती ने नामांकन दाखिल किया है।








