कौशाम्बी,
शौच को गए बच्चे पर सुअर ने किया हमला,बच्चा गंभीर घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा कस्बे में अनवर का 7 वर्षीय पुत्र मिथुन सोमवार की शाम शौंच के लिए गया हुआ था, इसी दौरान एक सुअर ने उस पर हमला कर दिया और उसे काट-काट कर लहुलुहान कर दिया।घटना से आक्रोशित परिजनों ने पड़ोस के ही राजू पुत्र गंगा प्रसाद 25 वर्ष की जमकर धुनाई कर दी।इस मारपीट में राजू भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कड़ा में भर्ती कराया ,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।