कौशाम्बी,
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी ने सिराथू के कई गांवों में जनसपंर्क कर अपने पति के लिए मांगा वोट,
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सिराथू के भाजपा प्रत्याशी एवम डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी अपने पति की जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार क्षेत्र में गांव गांव जाकर जनसम्पर्क कर रही है,इसी क्रम में डिप्टी सीएम की पत्नी राजकुमारी मौर्य ने मंगलवार को सिराथू विधानसभा क्षेत्र के लोटिया, भीतापर, हिसामपुर, बहरे मऊ, पासिनहार, सेहिया, मवई केवट, कैनी और कोंडर गांव में जनसंपर्क किया। डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी ने महिलाओं की टोली के साथ किया जनसंपर्क कर जिताने की अपील की।इस दौरान ग्रामीणो ने उनका गाजे बाजे के साथ स्वागत भी किया।








