कौशाम्बी,
22 फरवरी को कौशाम्बी आएंगे अखिलेश यादव, सिराथू और चायल में करेंगे जनसभा,
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कौशाम्बी जिले में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में सपा मुखिया अखिलेश यादव 22 फरवरी को कौशाम्बी आएंगे।अखिलेश यादव कौशाम्बी जिले में सिराथू और चायल विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे,अखिलेश यादव 22 फरवरी को कुर्रई में दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा आएंगे और जजनसभा को संबोधित करेंगे,जनसभा के बाद वह कार्यकर्ताओ से मुलाकात करेंगे।उसके बाद अखिलेश यादव चायल विधानसभा क्षेत्र के समसपुर में जनसभा करेंगे।









