कौशाम्बी,
अपना दल(S) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने चायल में की जनसभा, सरकार की उपलब्धियां गिनाकर मांगा वोट,
यूपी विधानसभा चुनाव में कौशाम्बी जिले की चायल विधानसभा सीट से अपना दल भाजपा गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने चायल में एक जनसभा को सम्बोधित किया।अनुप्रिया पटेल ने देश और प्रदेश में जनता के लिए भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए लोगो से पार्टी प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा।उन्होंने कहा कि सरकार इन कल्याणकारी योजनाओं को अनवरत चलाये रखने के लिए पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील की।