पूर्व सपा सांसद डिम्पल यादव और जया बच्चन ने सिराथू में भरी हुंकार,भाजपा पर साधा निशाना

कौशाम्बी,

पूर्व सपा सांसद डिम्पल यादव और जया बच्चन ने सिराथू में भरी हुंकार,भाजपा पर साधा निशाना,

यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के चुनाव में कौशाम्बी जिले में 27 फरवरी को चुनाव होना है,जिसके लिए सपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है,सपा की पूर्व सांसद एवम पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी डिंपल यादव और महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी अभिनेत्री जया बच्चन ने सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल के समर्थन में सिराथू में जनसभा को संबोधित किया।सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल ने कहा कि केशव का वसूली का पुराना इतिहास है, लिस्ट लम्बी है ।
सिराथु की जनता को सब याद है ,प्रमुखी के चुनावमे क्या हुआ ।कल क्या हुआ, उदहीन में जिस तरह से कार्यकर्ताओ से मारपीट कर रहे है।सभी हिसाब 10 मार्च के बाद होगा।सिराथू में एक चर्चा और है कोई योगेश मौर्य है । 10 मार्च केबाद देखने की धमकी दे रहे है।

अभिनेत्री जया बच्चन ने कहा कि प्रदेश की छोटी बहू डिम्पल यादव जी है मैं बडी बहु हु । जब इलाहाबाद से अमित जी चुनाव लड़ रहेथे तब मैंने अपनी लाज के लिये वोट माँगा और आज दोबारा आई हूं ,बडी बहु की लाज रखिये पल्लवी को वोट दीजिये।उन्होंने कहा कि यंहा के जो मुख्यमंत्री क्या जाने परिवार क्या होता है ।जिनका परिवार नही वो क्या जाने ।महिलायों के लिए हम लड़े है
आज चुनाव है तब महिलायों की सुरक्षा की बात करते है।इनको मुम्बई की भाषा मे फेकू चन्द कहते है ।अखिलेश जी ने जो काम किया उसी का यह लोग फीता काट रहे रहे है, इसका नाम है यूपी का लाल कौन है यूपी का लाल ,जो युपी में लाया विकास की बौछार है,जो यूपी की गद्दी में नही फिर भी लोगो के दिल मे बसा लाल है,जो गद्दी जाने के बाद भी यूपी के दिल मे रहा वो लाल है अखिलेश ।जिसने किसानों को दिलाया सबका हक,एक बार जो कमल न कर पाया वो करेगा यूपी का लाल अखिलेश,गंगा किनारे का छोरा गंगा किनारे का ही रहेगा ।

डिम्पल यादव ने कहा कि इस बार सिराथू में 3 बहुये एक साथ आई है,पल्लवी सिराथू की बहू जया जी इलाहाबाद की और मैं यूपी की बहू हु।
सिराथू की बहू आपके सम्मान के लिए जमीन पर बैठ जाएगी लेकिन स्टूल पर नही बैठेंगी।आप लोग इतनी वोट दीजिये वो खुद हट जाएंगे,डिम्पल ने कहा कि ऐसी सरकार देखी है जिन्होंने अपने ही मुकदमो को हटाया है,यहां के मंत्री के ऊपर कितने मुकदमे थे,इन्होंने सब अपने से ही मुकदमे हटाये है।डिम्पल यादव ने कहा कि क्या हाथरस की घटना को जनता भूल जाएगी, बेटी के साथ हुआ,उन्नाव की बेटी के साथ जो घटना हूई, पीड़ित के पिता को जेलमे पीटा गया,इतना पीटा की उसकी मौत हो गई,पल्लवी जी को इतने वोट से जिताये की मंत्री जी खुद हट जाए।डिम्पल यादव ने कहा कि कौशाम्बी के सिराथू में मेरा पहला चुनाव प्रचार है,डबल इंजन की सरकार को हटाना है, जब इंजन खराब होता है तो कैसे होता है वैसे ही होता है जैसे आपके यंहा के मुख्यमंत्री के कुर्ते का रंग है।डिम्पल यादव ने कहा कि सपा की सरकार आने के बाद बेटियो की शिक्षा केजी सेलेकर पीजी तक फ्री करेंगे,सरकार बनेगी तो सभी को लैपटॉप मिलेगा ,जो किसान सहीद हुए है उनको 25 लाख दिए जाएंगे,जिन किसानों को मुख्यमंत्री के सांडो ने मारा है उनको 5 लाख दिए जाएंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor