कौशाम्बी
कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र के नौढिया गांव में बारिश के चलते घर की दीवार भरभराकर गिर गई,बगल के रास्ते से गुजर रही वृद्ध महिला दीवार की ईंटो की चपेट में आ गई।महिला मल्टी देवी की दीवार से दबकर मौत हो गई,परिवार चलाने वाली एकमात्र मुखिया महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।महिला की मौत के बाद परिवार के भरण पोषण में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।









