कौशाम्बी
कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के दारानगर में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बल्ब लगाते समय मंदिर के पुजारी मनोज दुबे को बल्ब लगाने के दौरान बिजली का जोरदार करंट लग गया। जिसके चलते वह गिरकर बेहोश हो गए। आनन-फानन में आसपास मौजूद लोग पुजारी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह खबर इलाके में पहुंची तो इलाके में सनसनी दौड़ गई। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुजारी अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।