तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकराई,हादसे में मामा की मौत,भांजा गंभीर रूप से घायल

कौशाम्बी

तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकराई,हादसे में मामा की मौत,भांजा गंभीर रूप से घायल,

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र म कादीपुर गांव के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराया गए, हादसे में बाइक सवार मामा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि बाइक पर बैठा मृतक का भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं। जहा पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घायल को प्रयागराज रेफर कर दिया। दरअसल प्रयागराज के रहने वाले शम्भू कौशांबी ज़िले के महेवाघाट लड़की देखने जा रहे थे। जैसे ही शम्भू अपनी बाइक से कादीपुर पुल के पास पहुचे थे, तभी तेज़ रफ़्तार बाइक अनियंत्रित हो कर पुल की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही शम्भू की मौत हो गयी। जबकि साथ रहा मृतक का भांजे गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुची मंझनपुर पुलिस ने घायल को इलाज़ के लिये 108 एम्बुलेंस से ज़िला अस्पताल भेजा। जहा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल को प्रयागराज रेफ़र कर दिया गया। जानकारी मिलते ही परिवार के लोग ज़िला अस्पताल पहुचे। सड़क हादसे में मौत के बाद खुशियों वाले घर मे मातम छा गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं। वही पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor