कौशाम्बी
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत,पुलिस जांच में जुटी,
कोखराज थाना क्षेत्र के जीवन गंज रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट मैं आने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी है।अशरफ पुर निवासी देव चंद्र उम्र 35 वर्ष लगभग पुत्र राजाराम शनिवार की सुबह शौच के लिए खेत की ओर गए थे, काफी देर तक वापस ना लौटने पर परिजनों ने उसे काफी ढूंढा मगर वह नहीं मिले, जब कुछ ग्रामीणों ने लाइन के किनारे रक्तरंजित शव देखा तो उन्होंने फोन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,और शव की शिनाख्त की। जैसे ही परिजनों को इस घटना की सूचना मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया ।पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।