ज़ायरीनों से भरी टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर नाले में घुसी, एक की मौत, कई घायल

कौशाम्बी,

ज़ायरीनों से भरी टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर नाले में घुसी, एक की मौत, कई घायल,

सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा कस्बे में ज़ायरीनों से भरी बस अनियंत्रित हो कर डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क किनारे बनी नाले में जा कर घुस गई। हादसे में दर्जनों ज़ायरीन घायल हो गए, जबकि एक की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे की जानकारी पर पुलिस और क़स्बे के लोग घटनास्थल पर पहुचे। पुलिस एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज़ के लिए ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया हैं। जहां पर सभी घायलों का इलाज़ चल रहा हैं। घटना सैनी थाना क्षेत्र के अजुहा कस्बा स्थित भोला चौराहा के पास की है। जहाँ शनिवार लगभग 2:30 बजे अज़मेर शरीफ से ज़्यारत कर लौट रहे ज़ायरीनों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर को चीरते हुए प्रयागराज से कानपुर की ओर जाने वाले मार्ग के सर्विस लाइन के नाले में घुस गई। ये लोग अजमेर से दर्शन कर वापस वेस्ट बंगाल के मेदनीपुर गाँव जा रहे थे। टूरिस्ट बस में महिलाओ, बच्चों सहित 50 से अधिक लोग सवार थे। सड़क दुर्घटना से बस में अफरा-तफरी मच गई, चारो ओर चीख-पुकार की आवाज सुन घटनास्थल पर स्थानीय लोग पहुंच कर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। केबिन में लेटे बस मालिक हसन अली उम्र लगभग 65 वर्ष की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसमें सात लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। एक दर्जन से अधिक लोग मामूली रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुची सैनी पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्ज़े में ले लिया है। मामूली रूप से घायलों का प्राथमिक उपचार कर मदरसे यादगारे आला हजरत अजुहा स्थित मस्जिद गली में ठहराया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor