कौशाम्बी,
मनौरी ओवरब्रिज पर खड़े जनरेटर से टकराकर मोपेड सवार युवक की मौत,पुलिस जांच में जुटी,
पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी रेलवे ओवरब्रिज में व्यूकटर लगाने का कार्य चल रहा है।देर रात मनौरी रेलवे ओवरब्रिज के पर खडे जनरेटर से मोपेड सवार शिव लोचन कोरी पुत्र स्व श्याम लाल कोरी निवासी गोहमलवा मादपुर थाना पूरामुफ्ती की अंधेरे में रखे रोड पर जेनरेटर से टकरा कर मौत हो गई।मृतक अपने परिवार का इकलौता था ।ओवर ब्रिज पर लाइट न जलने के कारण घटना हो गई ,ओवरब्रिज पर गलत तरीके से जनरेटर को खडा किया गया था ।जिससे टकरा कर युवक की मौत हो गई।मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं ,बड़ी बेटी 10वर्ष ,7वर्ष व बेटा 5 वर्ष के हैं । वही से जा रहे मनौरी गावं निवासी रमाकांत पटेल ने देखा तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत चायल चौकी को दी, सूचना मिलते ही ।मौके पर चायल चौकी इंचार्ज अपने हम रहियो के साथ पहुंचकर परिजनों को सूचित किया मौके पर परिजन के पहुंचने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी।