सड़क पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,इलाज के दौरान मौत

कौशाम्बी,

सड़क पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,इलाज के दौरान मौत,


यूपी के कौशाम्बी जिले में कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के कड़ा नखास का रहने वाला मुन्ना निर्मल मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था।मुन्ना गांव गांव घूमकर कुर्सी बेचता था।इन दिनों वह पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के तेरामील में कुर्सी बेचने गए गया था।शनिवार की शाम वह शौच के लिए जा रहा था।इसी बीच सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। इस हादसे में मुन्ना गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने जख्मी मुन्ना को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे गंभीर दशा में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात मुन्ना की मौत हो गई है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor