कौशाम्बी
जिला जेल में बंद एक बंदी की हुई मौत,रात को जेल अस्पताल की कर रहा था पहरेदारी, सुबह सीने में तेज दर्द होने की थी शिकायत,जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था, इलाज के दौरान हो गई मौत।चिकित्सक हार्ट अटैक से मौत की बता रहे वजह।दहेज हत्या के मामले में काट रहा था सजा।कोखराज थाना क्षेत्र के बालक मउ गांव का रहने वाला था मृतक बंदी बेचू लाल।मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम।