कौशाम्बी,
ट्रक ने बुलट सवार दरोगा को मारी टक्कर,दरोगा घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू ओवरब्रिज पर किसी काम से बुलट से जा रहे दरोगा को ट्रक ने टक्कर मार दी,दरोगा कामता प्रसाद टक्कर लगते ही सड़क पर गिर गए,जिससे उन्हें पैर में गंभीर चोट आई है,मौके पर रहे लोगो ने दरोगा को एक किनारे बैठाया और पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरोगा को अस्पताल भेजा और ट्रक को कब्जे में ले लिया।









