कौशाम्बी,
डंफर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, नाराज ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर काटा हंगामा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के मरधरा गाँव के समीप एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार रौंद दिया जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गयी। युवक की मौत से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर हंगामा काटा । सूचना पर सीओ सिराथू समेत कोखराज थाना व मूरतगंज चौकी फोर्स मौजूद रही।
जानकारी के अनुसार कोखराज कोतवाली क्षेत्र के बीरनपर गांव का रहने वाला विजय कुमार पुत्र शंकर लाल मजदूर था, वह बाइक से सुबह मूरतगंज काम करने जा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने मरधरा गाँव के समीप बाइक सवार को पीछे से रौंद दिया । जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा कि डंपर जीएमआर कम्पनी था। युवक की मौत से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर हंगामा काटना शुरू कर दिया तो डंपर चालक मौके पर डंपर छोड़कर भाग निकला । सूचना पर सीओ सिराथू,सीओ चायल समेत कोखराज,कड़ा धाम,चरवा थाना व मूरतगंज चौकी फोर्स पहुंची और परिजन व ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत करते हुए शव की लिखा पढ़ी कर पीएम को भेजा।