सवारियो से भरी आटो अनियंत्रित होकर पलटी,दो महिलाएं घायल

कौशाम्बी,

सवारियो से भरी आटो अनियंत्रित होकर पलटी,दो महिलाएं घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कड़ाधाम थाना क्षेत्र के ज्वालनपर के समीप सवारियों से भरी आटो पलट जाने से उसमें बैठी दो महिला यात्री घायल हो गई।स्थानीय लोगों ने घायल महिलाओं को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जानकारी के मुताबिक कड़ाधाम थाना क्षेत्र के ज्वालनपर के समीप सवारी लेकर जा रही आटो अचानक जानवर सामने आ जाने के चलते अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में आटो सवार कड़ा निवासिनी फातिमा बीबी पत्नी अजीजउद्दीन 65 वर्ष व शहनाज बानो पत्नी नसीम अख्तर 48 वर्ष घायल हो गई।स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस के जरिये जख्मी महिलाओं को सीएचसी कड़ा में भर्ती कराया जहाँ से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor