कौशाम्बी,
अनियंत्रित बाइक सवार नहर में कूदा,बाइक सवार की हुई मौत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में देर रात अनियंत्रित बाइक सवार नहर में बाइक लेकर कूद गया,बाइक सवार के रात भर पानी भरी नहर में पड़े रहें से मौत हो गई,हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बाजा पुर गांव के पास नहर की है जहा देर रात मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा तफरीक गांव का उमेश बाइक से अपने घर जा रहा था,तभी बाजापुर गांव के पास उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह बाइक समेत नहर में गिर गया।नहर में पानी भरा हुआ था,जिसके चलते वह सारी रात पानी में पड़ा रहा और उसकी मौत हो गई,उमेश की मौत की सूचना जैसे ही परिजनो को मिली तो कोहराम मच गया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी।








