कौशाम्बी,
तेज रफ्तार ट्रैकेटर ने बाइक सवारो को मारी टक्कर,एक व्यक्ति की मौत,एक गंभीर घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है,जहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो लोगो को टक्कर मार दी,जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई,जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया है,घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना चरवा थाना क्षेत्र के सिरियावा गांव के पास की है जहा सियाराम अपनी बाइक से अपने मित्र मुज्जन के साथ गांव वापस जा रहे थे,तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई,हादसे में सियाराम की दर्दनाक मौत हो गई जबकि मुज्जन गंभीर घायल हो गए,हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।