गोरखपुर में तैनात महिला सिपाही की प्रसव के दौरान हुई मौत,प्रसव के लिए अपने मायके पर थी महिला सिपाही

कौशाम्बी,

गोरखपुर में तैनात महिला सिपाही की प्रसव के दौरान हुई मौत,प्रसव के लिए अपने मायके पर थी महिला सिपाही,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पिपरी थाना क्षेत्र के पठनपुरवा गांव निवासी महिला सिपाही की प्रसव के दौरान मौत हो गई।महिला सिपाही का नवजात शिशु भी मृत निकाला गया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

पठनपुरवा गांव निवासी भारत लाल उर्फ लल्ला की बेटी सुषमा निषाद (30) महिला कांस्टेबल थीं। 2016 में वह पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी। इन दिनों उनकी तैनाती गोरखपुर मुख्य थाना में थी। वाराणसी के छतनाग गांव निवासी श्याम कुमार से उनकी शादी हुई थी। श्याम रेलवे पुलिस में सिपाही है।

सुषमा प्रसव के लिए छुट्टी लेकर पठनपुरवा गांव स्थित मायका में ही रह रही थी। सुषमा को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन तिल्हापुर मोड़ स्थित निजी अस्पताल लेकर गए। हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने जांच के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया। एसआरएन अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत बच्चे को बाहर निकाला। इसी दौरान सुषमा की भी मौत हो गई। शव लेकर गांव लौटे परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor