कौशाम्बी,
दशहरा पर परिवार की छीन गई खुशियां, घर पर सो रहे भाई बहन को जहरीले सांप ने डसा,बहन की हुई मौत,भाई की हालत गंभीर,
यूपी के कौशाम्बी जिले में दशहरा के अवसर पर एक अनहोनी ने परिवार की खुशियां ही छीन लीं। घर पर तख्त में सो रहे भाई बहन को जहरीले सांप ने डस लिया,बहन की इलाज का दौरान मौत हो गई जबकि भाई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र की है जहा अतरसुइया गांव में बुधवार की रात घर के भीतर तखत पर सो रहे भाई-बहन को सांप ने डस लिया, जिससे बहन की घर में ही मौत हो गई, जबकि भाई जीवन मौत से जूझ रहा है।
अतरसुइया गांव निवासी शिवबाबू रैदास की छह वर्षीय बेटी और आठ साल का पुत्र कृष्णा रात में घर के अंदर तखत पर सो रहे थे। रात में उन दोनों को सांप ने डस लिया। सांप के काटने पर दर्द हुआ तो कृष्णा रोने लगा। उसने सांप देखा तो रोते हुए मां को इस बारे में बताया।
परिवार के लोग कृष्णा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराय अकिल ले गये। वहां हालत होने पर डाक्टरों ने उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। परिवार के लोग उसको लेकर प्रयागराज चले गये।उधर, सांप के डसने से बेसुध बेटी की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया। सबने यही समझा था कि वह सो रही है। जब वह देर तक नहीं उठी तो जगाने की कोशिश करने पर पता चला कि उसकी सांस थम चुकी है। तब यह भी जानकारी सामने आई कि बेटी को भी सांप ने डसा था।घटना से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।