कौशाम्बी,
मोबाइल टावर पर गिरी आकाशीय बिजली,मोबाइल टावर की जल गई मशीने,लाखो का हुआ नुकसान,
यूपी के कौशाम्बी जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच मोबाइल टावर पर ही आकाशीय बिजली गिर गई,आकाशीय बिजली गिरने से मोबाइल टावर की कई मशीने जलकर खाक हो गई,गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
सैनी थाना क्षेत्र के सातों घोसियाना गांव में लगे मोबाइल टॉवर पर देर शाम आकाशीय बिजली गिर गई। इसके चलते पॉवर प्लांट, जेनरेटर, कंट्रोलर, पांच मॉड्यूल, बैट्री, सोलर पैनल आदि उपकरण जल गए। टॉवर के उपकरण जलने से नेटवर्क की समस्या से लोग परेशान हो गए।गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा होने से बच गया।








