कौशाम्बी,
हाईटेंशन की तार टूटकर अधेड़ पर गिरा,अधेड़ गम्भीर रूप से झुलसा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसके चलते एक अधेड़ गंभीर रूप से झुलस गया,गंभीर झुलसे अधेड़ को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा से उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया।
घटना करारी थाना क्षेत्र के रिजवी कालेज के पास की है जहा बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा हुआ है, हाई वोल्टेज तार में जगह जगह पर जोड़ है जिसके चलते हादसा हुआ है।हादसे में अधेड़ गालिब हुसैन पुत्र इम्तियाज हुसैन रहीमपुर मोलानी थाना करारी झुलस गए है।जिन्हे घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया जहा से उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया।









