लैंड लेवरल लगा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा,ट्रैक्टर चालक की दबकर हुई मौत

कौशाम्बी,

लैंड लेवरल लगा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा,ट्रैक्टर चालक की दबकर हुई मौत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में लैंड लेवरल लगा ट्रैक्टर खेत की मिट्टी को बराबर करते समय अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे दबकर ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी,ट्रैक्टर चालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई।

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा के भौतर निवासी रामशरण पाल उम्र तकरीबन 45 वर्ष पुत्र राम मनोहर पाल लैंड लेवरल यंत्र लगे ट्रैक्टर से वार्ड नं 7 टाण्डा रोड में ऊबड़ ख़बड़ मिट्टी बराबर कर रहे थे अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके नीचे ट्रैक्टर चालक दब गया, शोर सुनकर जब तक आसपास के लोग पहुंचते तब तक उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। मोहल्लेवासियों ने किसी तरह बाहर निकाला और परिजनों एवम स्थानीय पुलिस चौकी में सूचना दी।

घटना की सूचना पर मृतक के परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor