ट्रक की टक्कर से बाइक सवार स्कूली छात्रा की सड़क हादसे में मौत,बाइक चला रहा युवक गंभीर घायल

कौशाम्बी,

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार स्कूली छात्रा की सड़क हादसे में मौत,बाइक चला रहा युवक गंभीर घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी,हादसे में बाइक सवार स्कूली छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर घायल हो गया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई है।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के सिरोही टोल प्लाजा के पास की है जहां बाइक सवार दो लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार स्कूली छात्रा की मौत हो गई ,वही बाइक चला रहा युवक हादसे में गंभीर घायल हो गया।हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई, मामले की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोखराज थाना क्षेत्र के आदमपुर नादिरअली गांव की रहने वाली करीना त्रिपाठी उम्र 21 वर्ष पुत्री सुरेश त्रिपाठी अपने गांव के श्यामू सिंह उम्र 22 वर्ष पुत्र भागवत सिंह के साथ बाइक से अपने ननिहाल प्रतापगढ़ जनपद के हथगवा जा रहे थे ,बाइक सवार कोखराज सिहोरी टोल प्लाजा के पास पहुंचे थे कि अनियंत्रित तेजगति ट्रक चालक ने बाइक सवारों को कुचल दिया, बाइक से गिरकर छात्रा ट्रक के चक्के के नीचे आ गई,जिससे घटनास्थल पर ही स्कूली छात्रा करीना त्रिपाठी की दर्दनाक मौत हो गई, साथ में रहे युवक श्यामू सिंह हादसे में गंभीर घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए ।पुलिस ने एंबुलेंस के सहारे घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और जांच में जुटी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor