ट्रैक्टर और लोडर गाड़ी में भिडंत,बिहार के सीतामढ़ी का लोडर गाड़ी चालक हादसे में घायल

कौशाम्बी,

ट्रैक्टर और लोडर गाड़ी में भिडंत,बिहार के सीतामढ़ी का लोडर गाड़ी चालक हादसे में घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में दिल्ली से मिर्जापुर के लिए जा रही मैजिक लोडर गाड़ी और ट्रैक्टर में आमने सामने भिडंत हो गई,हादसे में बिहार के सीतामढ़ी का चालक गंभीर घायल हो गया,हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और जांच में जुट गई।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल की है जहा लोडर मैजिक गाड़ी में अनियंत्रित ट्रैक्टर की जबरदस्त भिडंत हो गई, मैजिक को टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, हादसे में बिहार प्रांत के सीतामढ़ी निवासी विशाल मिश्रा उम्र 30 वर्ष पुत्र शत्रुघ्न मिश्रा जो मैजिक में दिल्ली से सामान लादकर  मिर्जापुर जा रहा था, जैसे ही मैजिक गाड़ी कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे दूधनाथ ढाबा के पास पहुंची, अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने मैजिक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मैजिक चालक विशाल मिश्रा घायल हो गया।

हादसे की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मैजिक चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और हादसे की जानकारी मैजिक चालक के परिजनों को दी और जांच शुरु कर दी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor