कौशाम्बी,
कोखराज टोल प्लाजा पर लापरवाह कार सवार को ट्रक से लगी टक्कर,आक्रोशित कार सवार ट्रक चालक को मारने दौड़े,टोल कर्मियों ने मामला कराया शांत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज टोल प्लाजा पर प्रतापगढ़ की तरफ़ जा रही ट्रक को ओवरटेक कर जा रही कार में ट्रक से साइड से टक्कर लग गई,जिससे कार का दरवाजा टूट गाय,आक्रोशित कार सवार युवकों ने ट्रक वाले को घेरकर मारने के लिए ईंट और डंडे लेकर दौड़ाया,लड़ाई की आवाज सुनकर सीनियर टोल मैनेजर और टोल कर्मी पहुंचे और मामला शांत कराया।
घटना कोखराज टोल प्लाजा की शनिवार की शाम की है, जहा कार सवार युवक टोल प्लाजा पर लम्बी गाड़ियों की लाईन देखकर दुसरी लेन में जानें लगे तभी पीछे से आ रही ट्रक से साइड की टक्कर लग गई,टक्कर से कार का दाहिने तरफ का एक गेट टूट गया , टक्कर लगते ही कार सवार युवकों ने ट्रक को टोल प्लाजा पर रोक लिया, विवाद बढ़ता इससे पहले ही कोखराज टोल प्लाजा के सीनियर टोल मैनेजर जेपी चतुर्वेदी ने बीच बचाव करते हुए कार सवार युवकों को शांत कराया और ट्रक को टोल प्लाजा से भेज दिया l