सेल्फी के चक्कर रेलवे के हाई बोल्टेज करंट से झुलसा युवक,युवक के शरीर से निकलने लगा धुंआ,गंभीर हालत में पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

कौशाम्बी,

सेल्फी के चक्कर रेलवे के हाई बोल्टेज करंट से झुलसा युवक,युवक के शरीर से निकलने लगा धुंआ,गंभीर हालत में पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती,

यूपी के कौशाम्बी जिले में रैली लाइन पर सेल्फी लेने के चक्कर में युवक रेलवे के हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया और जलने लगा,वही रेलवे के हाई वोल्टेज तारो में स्पार्किंग होने लगी, हादसे में युवक गंभीर झुलस गया,ग्रामीणों ने किसी प्रकार से युवक को आग से बचाया और पुलिस को सूचना दी,सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गंभीर झुलसे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटना पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदर गांव की है जहा प्रयागराज कानपुर निर्माणाधीन रेलवे लाइन के विद्युत पोल के साथ सेल्फी ले रहा एक युवक खंभे में उतरे करंट की जद में आकर जलने लगा, आसपास रहे लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसे युवक को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है।

पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदर गांव निवासी मुख्तार अहमद खेती किसानी करके स्वजनों का भरण-पोषण करते हैं । उनका बेटा शारूख अहमद पिता के साथ खेती कार्य में हाथ बटाता है। दोपहर शारुख साथियों के साथ मंदर गांव के बाहर क्रिकेट खेलने के गया हुआ था। क्रिकेट मैच समाप्त होने बाद खेलने वाले कुछ लोग उधर से गुजरी प्रयागराज – कानपुर रेलवे मार्ग की निर्माणाधीन ट्रैक पर सेल्फी लेने लगे। शारूख भी सेल्फी ले रहा था। जैसे ही वह एक बिजली के खंभे को पकड़ा खंभे में उतरे करंट की जद में आ गया और रेलवे लाइन की हाईवोल्टेज करंट से वह धू – धू कर जलने लगा। साथ रहे अन्य लोगों ने रेलवे कर्मचारियों को सूचना दी। जिसके बाद बिजली कटाते हुए लोगों ने आग बुझाई।

घटना की जानकारी होने पर बदहवास हालत में परिजन भी पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसे युवक को गंभीर हालत में प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है।जहा उसका इलाज किया जा रहा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor