कौशाम्बी,
संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग,आग से बाइक,साइकिल,नगदी सहित गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख,
यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा गांव में संगीता देवी पत्नी चुआ पासी के घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।आग लगने पर हड़कंप मच गया और आग ने विकराल रूप ले लिया तो आसपास रहे पड़ोसियों की नींद खुल गई।पड़ोसियों ने दौड़ कर गृह स्वामी को जगाया और ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए।आग पर जब तक काबू पाया जाता घर के अंदर खड़ी बाइक,दो साइकिल,गृहस्थी का सामान और नगदी जल कर राख हो गई।