कौशाम्बी,
दो ट्रको में हुई टक्कर के बाद ट्रक घर में घुसी,ट्रक चालक की हुई मौत,क्लीनर घायल,
यूपी कौशाम्बी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में दो ट्रको की आपस में टक्कर हो गई,टक्कर के बाद एक ट्रक हाइवे किनारे बने एक मकान में घुस गई,हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि क्लीनर घायल हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
घटना सनदीपन घाट थाना क्षेत्र के इमामगंज की है जहा एक ट्रक में दूसरे डमफर ट्रक से टक्कर हो गई,टक्कर लगने के बाद ट्रक हाइवे किनारे बने एक मकान में घुस गई,मकान में टकराते ही ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए,ट्रक के केबिन में ट्रक चालक फंस गया,जिसे कड़ी मशक्कत के बाद निकालकर अस्पताल भेजा गया जहा ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि ट्रक क्लीनर गंभीर घायल है जिसका इलाज चल रहा है।